शहर में दिल दहलाने वाली घटना, इस मेडिकल कॉलेज में कुत्ते नोंच रहे थे नवजात का शव

शहर में दिल दहलाने वाली घटना, इस मेडिकल कॉलेज में कुत्ते नोंच रहे थे नवजात का शव

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के उदयपुर जिले में शर्मनाक घटना सामने आई है, यंहा आरएनटी मेडिकल कॉलेज के बगीचे में कुत्तों ने नवजात के शव को नोंचा। प्रसव के बाद मौत पर नवजात के शव इधर-उधर फेंकने का क्रम थम नहीं रहा है। जहां बीते महीनों में गुमानियावाला नाले में नवजात के शव मिलने के मामले सामने आ चुके हैं, वहीं अब एक और ताजा मामला देखने को मिला। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के बगीचे में ही नवजात का शव मिला। बड़ी बात ये कि शव को कुत्तों ने नोंच दिया और सिर्फ अवशेष ही बचे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेष कब्जे में लेकर मुर्दाघर पहुंचाया।

राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस को दी सूचना:-

आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर के मिराज गार्डन में नवजात का शव कुत्ते नोंच रहे थे। राहगीरों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। एक बार तो किसी नवजात को उठा ले जाने की आशंका से हड़कप मच गया। मामला गुरुवार शाम चार बजे का है। मिराज गार्डन के अन्दर दीवार के पास नवजात का सिर और एक पैर पड़ा था। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एमबी चिकित्सालय नर्सिंग विभाग के इवनिंग सुपरवाइजर विश्वेश्वर त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचे। नवजात के अवशेष एक साड़ी में लिपटे हुए थे, जिन्हें कुत्ते नोंच रहे थे और पास ही एक शर्ट भी पड़ा था। लोगों ने बताया कि नवजात का शव अधीक्षक कार्यालय के पास कुत्ते नोच रहे थे।

नवजात के परिजनों की की जा रही है तलाश:-

सूचना पर चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची। इवनिंग नर्सिंग सुपरवाइजर की रिपोर्ट पर हाथीपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। नवजात के परिजनों की तलाश की जा रही है।