श्रीराम जन्मभूमि अभियान पहुँचा गांव गांव ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह

सीमावर्ती क्षेत्र से अब तक संग्रहित हुई 1.75 करोड़

खाजूवाला, अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिये निधि समर्पण अभियान सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला, पूगल, दंतौर व बज्जू क्षेत्र में बड़े जोरो से चल रहा है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण समिति राधेश्याम पुनिया ने बताया कि निधि समर्पण अभियान के तहत गाँव ढाणी तक महाअभियान की जोरो सोरों चल रहा है। भव्य राम मंदिर निर्माण में सबकी भागीदारी हो सके, इसी को लेकर महा अभियान के तहत समिति के कार्यकर्ता प्रत्येक घर तक जा रहे है। सीमावर्ती क्षेत्र के  गाँव ढाणी राम मंदिर को लेकर आमजन में उत्साह है। आम जन बताते है कि सेकड़ो वर्षो के बाद हमारी पीढ़ी को सौभाग्य मिला है।

सीमावर्ती क्षेत्र के 150 स्थानों से टोलियां बनाकर निकलेंगे कार्यकर्ता
इस बाबत जानकारी देते हुए संघ के जिला प्रचारक अशोक विजय ने बताया कि राममंदिर निर्माण में सहयोग के उद्देश्य से 15 फरवरी तक निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा है। जिसके तहत विहिप व आरएसएस के कार्यकर्ता 150 स्थानों से टोलियां बनाकर विभिन्न परिवारों के बीच जाकर राम मंदिर निर्माण के लिये निधि संग्रह करेंगे।

ट्रस्ट ने किया विशेष इंतजाम
श्रीराम मंदिर निर्माण के सभी रामभक्त आसानी से अपना सहयोग कर सके इसके लिये विशेष व्यवस्था बनाई गई है। उन्होंने कहा राम मंदिर निर्माण में आमजन के सहयोग के लिये 10 रुपए, 100 रुपए व 1000 रुपए के कूपन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।