rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

शुभमन गिल पहली बार घरेलू मैदान पर करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, IND vs WI टेस्ट सीरीज में होगी रोमांचक टक्कर

R.खबर ब्यूरो। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, साथ ही टीम के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में अहम अंक जोड़ने का बड़ा मौका होगा।

इस सीरीज की खासियत यह है कि शुभमन गिल पहली बार घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे। अहमदाबाद की पिच पर शुरुआती दो दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, वहीं भारत की मजबूत बल्लेबाजी और अनुभवी स्पिन तिकड़ी विपक्षी टीम के लिए चुनौती साबित हो सकती है।

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम प्रमुख तेज गेंदबाजों की चोटों के कारण कमजोर दिखाई दे रही है। बल्लेबाजी में भी हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वेस्टइंडीज पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 27 रन पर ढेर हो गई थी।