ग्राम पंचायत पूगल में सिद्धार्थ सिंह भाटी कर रहे जोरो-सोरों से जनसम्पर्क

पूगल, खाजूवाला विधानसभा में दूसरी पंचायत समिति बनी पूगल में 37 ग्राम पंचायतों के चुनाव 28 सितंबर को होने हैं और इनके तहत प्रत्याशियों द्वारा कोरोना की गाइडलाइन की पालना करते हुए चुनाव प्रचार किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी इस बार पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के लिए भी एक बड़ी चुनौती है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मास्क व सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए सरपंच दावेदारों द्वारा वोट मांगे जा रहे हैं।
ग्राम पंचायत पूगल में सिद्धार्थ सिंह भाटी इस बार चुनावी मैदान में है। जो कि बिजली, चिकित्सा व शुद्ध पानी की मूलभूत आवश्यकताओं के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट मांगे रहे है। पूगल ग्राम पंचायत में प्रत्याशियों के द्वारा वोट मांगने का सिलसिला जोर-साोर से जारी है। पूगल ग्राम पंचायत के सरपंच उम्मीदवार सिद्धार्थ सिंह भाटी के द्वारा भी पूगल बाजार में जनसंपर्क किया गया। इस ग्राम पंचायत में 3 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सिद्धार्थ सिंह भाटी पूगलगढ़ के राजघराने से है तो इनका यहां दबदबा भी अच्छा है। वहीं नेक दिल इन्सान व अच्छे पढ़े लिखे होने के कारण लोगों का जुड़ाव इनकी होर अधिक हो रहा है।