











सीकर: खाटूश्यामजी में फिर बवाल, व्यापारी और पुलिस हुए आमने-सामने, पढ़े पूरी खबर
R.खबर ब्यूरो। सीकर, देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक खाटूश्यामजी में मारपीट और विवादों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच टकराव, फिर प्रसाद पर पैर रखने की घटना और अब एक बार फिर पुलिस व व्यापारी आमने-सामने आ गए।
यह विवाद खाटूश्यामजी व्यापार मंडल से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह मंदिर जाते समय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू जोशी और ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी हो गई। सोनू जोशी का आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मी से स्थानीय लोगों की आवाजाही न रोकने की बात कही थी, जिस पर पुलिसकर्मी ने बदसलूकी शुरू कर दी। देखते ही देखते मामूली बहस मारपीट में बदल गई।
सोनू जोशी ने बताया कि जलझूलनी एकादशी पर भारी भीड़ होने के कारण पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही थी। वह मंदिर मार्ग से गुजर रहे थे और इसी दौरान विवाद हुआ।
मारपीट की खबर मिलते ही मार्केट एसोसिएशन के व्यापारी मौके पर पहुंच गए और पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।

