सीकर: हार्ट अटैक नहीं हत्या! फतेहपुर में छठे दिन कब्र से निकाला किशोर का शव, दुबई से राजस्थान लौटे पिता को यह बात पता चली तो पहुंचा थाने

सीकर: हार्ट अटैक नहीं हत्या! फतेहपुर में छठे दिन कब्र से निकाला किशोर का शव, दुबई से राजस्थान लौटे पिता को यह बात पता चली तो पहुंचा थाने

R.खबर ब्यूरो। सीकर, फतेहपुर कस्बे में एक बालक को कब्रिस्तान में दफनाने के छठे दिन पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने बालक का शव कब्र से निकाला। डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि कस्बे के तौफीक काजी निवासी जहांगिरया कुआं के पास ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका बेटा सुल्तान गत 21 जून की शाम को मोहल्ले में ही कुछ लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहा था और खेल के दौरान वह जमीन पर गिर गया। उसे कस्बे के राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने यह माना की किशोर की मृत्यु खेलते समय हार्ट अटैक से हो गई। सुल्तान की मृत्यु की सूचना उसके पिता तौफीक को दी गई जो उस समय दुबई में था। सूचना मिलने पर पिता घटना के दूसरे दिन 22 जून को भारत आ गया और अपने बेटे को कस्बे के काजियान कब्रिस्तान में दफना दिया।

कोतवाली थाने में तौफीक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसे दो अन्य बच्चों ने बताया कि खेल के दौरान फरदीन उर्फ खीनिया (15) पुत्र जाकिर काजी निवासी उस्मानिया मस्जिद के पास ने तौफीक के साथ मारपीट की, जिससे उसके बेटे की मृत्यु हो गई।

तौफीक की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने सुल्तान का शव तहसीलदार हितेश चौधरी की उपस्थिति में काजियान कब्रिस्तान से निकलवाया और राजकीय धानुका उप जिला अस्प्ताल में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह को सौंप दी।