सीकर: खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं और दुकानदारों में फिर चली लाठियां, बचने के लिए चीखती रहीं महिलाएं

सीकर: खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं और दुकानदारों में फिर चली लाठियां, बचने के लिए चीखती रहीं महिलाएं

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के सीकर स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। मंदिर समिति ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही थी। लेकिन एक बार फिर रींगस के खाटूश्याम मंदिर में बरसात के मौसम में लोगों पर लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच जमकर लाठियों चलाई जा रही है।

वायरल वीडियो में बर्बरता का मंजर:-                       

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग, जिन्हें कथित तौर पर भक्त और दुकानदार बताया जा रहा है, जमकर लाठी-डंडे चला रहे हैं। उनकी चपेट में जो भी आ रहा है, उसे बख्शा नहीं जा रहा है। यहां तक कि महिलाओं को भी लाठी-डंडों से नहीं बख्शा गया, जो इस घटना की गंभीरता को और बढ़ा देता है।

पुलिस जांच जारी, मुकदमा दर्ज नहीं:-

समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई औपचारिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के आधार पर घटना की सच्चाई और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।