R.खबर ब्यूरो। सिरोही से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा सदर पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा शनिवार को टैक्सी पासिंग कार में ले जाया जा रहा 5 लाख रुपए का डोडा पोस्त जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार यह डोडा पोस्त 8 कट्टों में भरा हुआ था। लेकिन इस मामले में तस्कर कार को छोड़कर मौके से भाग जाने में सफल हो गए। पुलिस ने कार व डोडा पोस्त जब्त कर फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर सिरोही सदर पुलिस थानाधिकारी हंसाराम सीरवी की अगुवाई में थाना एवं डीएसटी टीम द्वारा राजपुरा सीमा के समीप नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा वहां से गुजर रही जयपुर पासिंग टैक्सी स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया तो कार को वहीं छोड़कर इसमें सवार लोग भाग गए। कार की तलाशी लेने पर इसमें 8 कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। पुलिस द्वारा डोडा पोस्त एवं कार को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत 5 लाख रुपए है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कार में ये डोडा पोस्त कहां से भरा गया था तथा इसे कहां ले जाया जा रहा था।