पृथ्वी दिवस के मौके पर पौधारोपण के साथ आयोजित हुई स्लोगन लेखन पोस्टर प्रतियोगिता

खाजूवाला, क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय बेरियावाली में पृथ्वी दिवस के मौके पर शुक्रवार को पौधारोपण स्लोगन लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्कूली बच्चों ने स्लोगन लिखकर पोस्टर बनाएं। इस मौके पर बेरियावाली वन विभाग कार्यालय में पौधारोपण किया गया।


क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र पाल मीणा ने बताया एक पृथ्वी दिवस के मौके पर वन विभाग बेरियावाली, दंतोर व 61 हैड के द्वारा संयुक्त रुप से बेरियावाली वन विभाग कार्यालय में पृथ्वी दिवस मनाया और पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र पाल मीणा ने विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने इस धरती पर उपलब्ध संसाधनों का अंधा-धुंध दोहन जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि हमें इस पृथ्वी पर उपलब्ध संसाधनों का सही ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे आने वाले समय में इन संसाधनों की कमी हमें महसूस ना हो। उन्होंने बच्चों को पानी, बिजली बचाने के टिप्स बताएं और उन्हें अपने दैनिक जीवन में उपयोग लाने को कहा, पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर जोर दिया। इस मौके पर अध्यापक काशीराम सहित वन विभाग को कार्मिक मौजूद रहे।