नालियों का कीचड़ सडक़ों पर डाला, दुकानदार व आम राहगिर परेशान, एसडीएम को दिया ज्ञापन

खाजूवाला, खाजूवाला मुख्य बाजार में नगरपालिका द्वारा साफ-सफाई के दौरान नालियों का कीचड़ सडक़ पर रखने से परेशान आम दुकानदार व जनप्रतिनिधियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सडक़ों से कीचड़ उठवाने की मांग की है।

देहात जिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष संजय गिला ने बताया कि नगरपालिका द्वारा साफ-सफाई के नाम पर खाजूवाला के मुख्य बाजार में नालियों का कीचड़ सडक़ पर डाल दिया। जिससे अब वह कीचड़ सडक़ पर फैल गया है तथा इस कीचड़ के कारण आधी से ज्यादा सडक़ अवरुद्ध हो गई है। यहां दो-तीन मोटरसाईकिल सवार युवक गिरकर चोटिल भी हो चुके है। खाजूवाला मुख्य बाजार में बनी आर.सी.सी. सीसी ब्लॉक सडक़ पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। वहीं यहां दुकानदारों का भी बुरा हाल हो गया है। दुकानों के आगे कीचड़ पकड़ा होने की वजह से दुकानदार अपनी दुकान में काम नहीं कर पा रहे है। वहीं ग्राहकी में भी असर पड़ रहा है। जिसपर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर नगरपालिका चेयरमैंन व अधिशासी अधिकारी को आदेशित कर कीचड़ उठवाने की मांग की है। इस मौके पर दुकानदार रामस्वरूप ढ़ाका, राकेश जांगीड़, बब्लू बजाज, चांदरतन साँखला सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।