खाजूवाला: पुलिस ने पीछा किया, तो तस्कर ने डोडा सहित कार को कर दिया आग के हवाले
खाजूवाला। मुखबिर से सूचना मिलने पर दंतौर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई, लेकिन तस्कर ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर डोडा पोस्त सहित कार को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों और पुलिस ने तस्कर का पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस उपअधीक्षक अमरजीत चावला ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर तस्कर को पकड़ने के लिए दंतौर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई। तस्कर ने नाकाबंदी तोड़ कर कार को भगा लिया। पुलिस ने तस्कर की कार का पीछा किया, तो तस्कर ने 14 पीबी में कार को आग के हवाले कर दिया। कार में भारी मात्रा में डोडा पोस्त था, जो जलकर राख हो गया। सियासर के पास तस्कर ने किसान के खेत में खड़े ट्रैक्टर को स्टार्ट कर भगाने का प्रयास भी किया, लेकिन ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से तस्कर श्याम सुंदर पुत्र सोनाराम बिश्नोई निवासी लक्ष्मण नगर चाडी भोजासर फलौदी को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अनूपगढ़ थाने व दंतौर थाने में मामले दर्ज है। पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। प्रकरण की जांच दंतौर पुलिस की ओर से की जा रही है। इस दौरान पुलिस उपअधीक्षक अरमीजत चावाला, थानाधिकारी खाजूवाला सुरेन्द्र प्रजापत तथा दंतौर थानाधिकारी जेठाराम मय स्टाफ मौके पर रहे।

