राजस्थान के 72 लाख किसानों की आज होगी बल्ले-बल्ले, बैंक खाते में आएंगे इतने रुपए
जयपुर। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 19वीं किस्त सोमवार को जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के भागलपुर में होने वाले किसान सम्मान समारोह में आज सोमवार 24 फरवरी को किस्त जारी करेंगे। वहीं राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों को 1400 करोड़ रुपए मिलेंगे। एक-एक किसान के बैंक खातों में कितने रुपए आएंगे। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि योजना के तहत राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 1400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि आएगी। राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा में होगा। जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर भी कृषि विभाग के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।