राजस्थान में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का बड़ा खेला, 500-1000 में आईफोन प्री-बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी

R.खबर ब्यूरो। बाड़मेर जिले की पुलिस ने मंगलवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उगराराम को गिरफ्तार किया है। उस पर कम कीमत में आईफोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप है।

कैसे करता था ठगी:-

उगराराम सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लोगों को सस्ते दाम पर आईफोन दिलाने का वादा करता। प्री-बुकिंग के नाम पर वह 500 से 1000 रुपए एडवांस लेता और रसीद तक जारी करता था, जिससे लोग उस पर भरोसा कर लेते।
कभी-कभी नकली वीडियो बनाकर दिखाता कि उसने आईफोन बांटे हैं। यह उसका चौथा बड़ा फर्जीवाड़ा है, जिसमें हर बार करीब 1500-2000 लोग फंसाए गए।

शिकायत के बाद खुला मामला:-

यह मामला तब सामने आया, जब शिवरामदेरीया निवासी बंशीलाल ने 16 सितंबर को शिव थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसने भी उगराराम के कहने पर 500 रुपए जमा कराए थे।

19 लाख की ठगी कबूली:-

पुलिस पूछताछ में उगराराम ने माना कि हाल की स्कीम में 1900 लोगों से 1000-1000 रुपए लिए थे। दिखावे के लिए कुछ लोगों को आईफोन दिए गए और बाकी को घड़ियां या दूसरी चीजें थमा दी गईं। इस तरह करीब 19 लाख रुपए की ठगी की गई।

विदेश यात्राओं पर भी सवाल:-

जांच में पता चला कि उगराराम कई बार दुबई जा चुका है और वहां वॉटर टेस्टिंग कंपनी में काम करने का दावा करता है। पुलिस उसके पासपोर्ट और विदेश यात्राओं की जांच कर रही है।

मोबाइल शॉप से ठग बनने तक:-

उगराराम पहले बालोतरा और बाद में बाड़मेर शहर में मोबाइल की दुकान चलाता था। कोरोना काल के बाद उसने सोशल मीडिया के जरिए ठगी शुरू की और गिवअवे स्कीम के नाम पर हजारों लोगों को फंसा लिया।

पुलिस की अगली जांच:-

पुलिस अब आरोपी के बैंक खातों और लेन-देन की पड़ताल कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह एक संगठित और योजनाबद्ध ठगी का मामला है, जिसमें सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर हजारों लोगों से लाखों रुपए ऐंठे गए।