एसओजी के हत्थे चढ़ा 10 हजार का ईनामी शिक्षक, मुकदमा दर्ज होने के बाद से था फरार

एसओजी के हत्थे चढ़ा 10 हजार का ईनामी शिक्षक, मुकदमा दर्ज होने के बाद से था फरार
राजस्थान एसओजी की टीम ने आज सस्पेंड सैकेंड ग्रेड टीचर उम्मेद सिंह को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2024 में पेपर लीक के सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गया था। जिस के बाद एसओजी की रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया था। एसओजी से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी कई पेपर लीक मामले में लिप्त रहा। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2024 में एफआईआर दर्ज हुई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिस पर शिक्षा विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया था। आज एसओजी को जानकारी मिली की आरोपी टीचर उम्मेद सिंह हाजरी करने के लिए डीईओ कार्यालय जा रहा है। जिस पर एसओजी की टीम ने उसे डिटेन किया और उसे लेकर जयपुर आ रही हैं। आरोपी उम्मेद सिंह पुत्र भैरों सिंह इन्दा निवासी राखणा तहसील रोहट जि़ला पाली के खिलाफ कई पेपर लीक में शामिल होने के आरोप हैं। आरोपी ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021, द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा , प्रथम श्रेणी हिंदी व्याख्याता परीक्षा , शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा और रीट लेवल द्वितीय में पैसे लेकर दूसरे कैंडिडेट के स्थान पर डमी के रूप में बैठ कर परीक्षा दी। आरोपी की गिरफ्तारी में एसओजी के कांस्टेबल अजयसिंह यूनिट जोधपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।