खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में दुकानदार अपनी हट धर्मिता के चलते अब सामान सड़क पर लगाने लग गए है। इस सम्बन्ध में प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी दुकानदार नहीं मान रहे है। ऐसे में भगत सिंह चौक पर एक दुकानदार ने अपने दुकान का सामान सड़क ही लगा लिया। ऐसे में वाहन चालकों व राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन से मांग है कि ऐसे दुकानदारों को सख्ती से पाबन्द किया जाए। ताकि वाहन चालकों व राहगिरों को उचित रास्ता मिल सके।
खाजूवाला कुछ दुकानदार रखने लग गए सड़कों पर सामान
ByR.Khabar Team
Feb 25, 2021 ##bikaner, ##dukandar, ##khajuwala market, ##khajuwala news, ##rajasthan
