अवैध मादक पदार्थों के साथ पिता-पुत्र को खाजूवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार
खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में करवाई करते हुए पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के चक 10 केएल्डी कुंडल निवासी गंगासिंह पुत्र जगदीश जाति मजबी सिख के पास से 2 किलो डोडा पोस्त का चूरा बरामद किया। तो वहीं दूसरी कार्रवाई में 10 केएल्डी कुंडल निवासी जगदीश पुत्र बलकार सिंह के पास से अफीम के 153 पौधे पकड़े। जिस पर पुलिस ने पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच दंतोर थानाधिकारी देवीलाल कर रहे हैं।