होमगार्ड के बेटे ने चायवाले को लाठियां मारी, दुकान तोड़ी, वीडियो आया सामने

जालोर में चाय के पैसे मांगने पर होमगार्ड जवान के बेटे ने होटल मालिक पर लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान होटल में तोड़फोड़ भी की और 25 हजार रुपए भी लूट लिए। हमलावर ने होटल मालिक को धमकाया कि पुलिस तो हमारी जेब में रहती है, अब तू जाकर पुलिस को बुला ले। पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। इसके बाद चाय के पैसे मांगे तो मोहनलाल ने अपने आपको होमगार्ड बताते हुए धौंस जमाई और कहा कि मैं पुलिस में हूं, तू मुझे जानता नहीं हैं और पुलिस वाले तो पैसे लेते हैं, देते नहीं है। तेरी औकात कैसे हुई मुझसे रुपए मांगने की। इस पर सभी चारों लोग गोकुल के साथ मारपीट करने लगे। गोकुल के भाई और पिता ने बीच बचाव कर छुड़ाया और कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर पुलिस की एक गाड़ी आई और पुलिस ने होटल मालिक और बदमाशों के बीच समझाइश की और आरोपियों को भी मौके से भेज दिया।