स्पा ब्लैकमेलिंग केस: ‘एक्स्ट्रा सर्विस’ वीडियो वायरल करने वाले दो यूट्यूबर कोर्ट में सरेंडर, हाईकोर्ट से जमानत खारिज
R.खबर ब्यूरो। उदयपुर, सूरजपोल थाना क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर में ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोपी यू-ट्यूबर्स ने शुक्रवार को अदालत में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मामले में नामजद आरोपी दीपक पटेल और अभिषेक जोशी की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने Recently खारिज कर दी थी। इसके बाद से दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचते फिर रहे थे। शुक्रवार को आरोपियों ने सीजीएम कोर्ट संख्या-2 में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए।
क्या है मामला:-
स्पा मैनेजर की ओर से सूरजपोल थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 27 मई को आरोपी ग्राहक बनकर स्पा पहुंचे और स्टाफ पर ‘एक्स्ट्रा सर्विस’ के लिए दबाव बनाया। आरोपियों ने चुपके से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर 3 जून को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जांच में सामने आया कि आरोपी इससे पहले भी अन्य स्पा सेंटरों पर इसी तरह की ब्लैकमेलिंग की वारदातें कर चुके हैं।

