बीकानेर में विशेष सफाई अभियान को लेकर आयुक्त ने जारी किया यह आदेश, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। दीवाली को देखते हुए नगर निगम विशेष अभियान चलाकर शहर में सफाई कराएगा। ट्रैक्टर और टिपर संचालकों से रविवार और अन्य राजकीय अवकाशों में भी काम करने के लिए कहा है। इसके साथ ही जेबीसी डंपर भी इसी हिसाब से काम करेंगे। इसके लिए निगम आयुक्त ने सभी विभागों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं।
हर साल दीवाली पर सफाई के लिए विशेष अभियान चलता है। इस साल भी नगर निगम ने तीन अलग-अलग आदेश निकाले हैं। दो पारियों में सफाई के साथ ही नालियों की सफाई, मोहल्लों में जमा कचरा भी उठाने के लिए कहा है। घरों में विशेष सफाई के कारण इन दिनों कचरे की मात्रा बढ़ गई है। इसलिए सभी राजकीय अवकाशों के साथ रविवार को भी टिपर और ट्रैक्टर कचरा उठाएंगे। ट्रैक्टर टेंडर शर्तों में शामिल शर्तों के मुताबिक ही ट्रिप करेंगे।
पत्र लिखकर ट्रैक्टर भेजने के लिए कहा गया है। सफाई इंस्पेक्टर्स को कहा कि जिन वाहनों में वाहन चालकों की जरूरत हो उसे पूरा करें। समय पर डीजल-पेट्रोल का इंतजाम हो। राजकीय अवकाश के दौरान काम करने पर क्षतिपूर्ति अवकाश मिल जाएगा। श्यामलाल शर्मा मेसर्स को पत्र लिखकर जेसीबी मशीनें और डंपर का इंतजाम करने के साथ 7 नवंबर तक अभियान चलाने के लिए कहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य निरीक्षकों को दो पारियाें में सफाई कराने के लिए कहा।