तेज रफ्तार ऑडी ने दो गाड़ियों को मारी जोरदार टक्कर, पूर्व मंत्री के नाबालिग बेटे पर हिट एंड रन का आरोप
R.खबर ब्यूरो। राजधानी जयपुर के महाराणा प्रताप सर्किल पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हरियाणा नंबर की एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने दो अन्य वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गाड़ियों को भारी नुकसान पहुँचा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑडी के एयरबैग तक खुल गए, जबकि एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूत्रों के अनुसार, ऑडी चलाने वाला चालक कोई और नहीं बल्कि राजस्थान के पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा का नाबालिग बेटा युवराज शर्मा था। हादसे के वक्त कार में उसके दो दोस्त भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि युवराज करीब 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था।
घायल पुलकित पारीक ने बताया कि वह अपने जीजा के लिए ब्लड बैंक से खून लेकर जा रहे थे, तभी पीछे से आई ऑडी ने उनकी स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुँचीं। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रत्यक्षदर्शियों से बयान लिए। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वाहन इतनी अधिक रफ्तार में क्यों था और क्या सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ।
पुलिस का मानना है कि ओवरस्पीड और लापरवाही इस भीषण हादसे की मुख्य वजह हैं। इस घटना के बाद शहर में सड़क सुरक्षा और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

