तेज रफ्तार कार का कहर, बाइक सवार 2 लोगों को कुचला, एक युवक की मौके पर ही मौत
Accident News: श्रीगंगानगर में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। SSB रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि साथ मौजूद मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घटनास्थल का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कार में दो युवक सवार थे और उनके नशे में होने की आशंका भी जताई जा रही है। दुर्घटना के बाद दोनों आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।
घटना बीती रात की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर जवाहरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और फरार युवकों की तलाश में जुट गई। इधर, मृतक के परिजन जवाहरनगर थाना के सामने धरने पर बैठ गए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

