182 मैच खेलने वाले इस क्रिकेटर ने ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड… एक हफ्ते बाद खुलासा
इंग्लैंड और सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प की मौत को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. 182 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले ग्राहम थोर्प का उनके जन्म दिन (1 अगस्त) के कुछ दिन बाद 4 अगस्त को निधन हुआ था. वह 55 साल के थे. फिर 12 अगस्त को थोर्प की पत्नी अमांडा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि दिग्गज क्रिकेटर ने आत्महत्या की थी. मगर अब इस मामले में एक दर्दनाक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, एक जांच में सामने आया है कि थोर्प ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी थी. इस घटना के बाद उन्हें कई गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उनकी मौत हुई. कोर्ट के सामने पेश की गई जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सरे शहर में ईशर रेलवे स्टेशन पर 4 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे ट्रैक पर एक शख्स पड़ा मिला था. पैरामेडिक ने ट्रैक पर पड़े शख्स की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया गया. जांच में पता चला कि वो ग्राहम थोर्प थे. जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ग्राहम थोर्प ने सरे शहर में ईशर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे आकर सुसाइड किया था. मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक, इस घटना के बाद कई गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण ही थोर्प की मौत हो गई.