इस दिग्गज क्रिकेटर का निधन, टीम के लिए खेले 100 टेस्ट मैच, गंभीर रूप से थे बीमार
लंदन। इंग्लैंड एवं सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है. वह 55 साल के थे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी. इंग्लैंड की तरफ से 1993 से 2005 तक 100 टेस्ट मैच खेलने वाले थोर्प साल 2022 में गंभीर रूप से बीमार हो गए थे, लेकिन उनकी चिकित्सा स्थिति का विवरण ईसीबी की ओर से शेयर नहीं किया गया. ईसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘ईसीबी बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रहा है कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है. ग्राहम की मौत पर हमें जो गहरा सदमा लगा है, उसे शब्दों में बयां करना संभव नहीं है.वह इंग्लैंड के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे और दुनिया भर के प्रशंसक उनका सम्मान करते थे. उनके कौशल पर कोई सवाल नहीं था. 13 साल के इंटरनेशनल करियर में उनकी योग्यता और उपलब्धियों ने उनके साथियों, इंग्लैंड और सरे के समर्थकों को बहुत खुशी दी.’ ग्राहम थोर्प ने 100 टेस्ट मैचों में 44.66 की औसत से 6744 टेस्ट रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहे. थोर्प ने इंग्लैंड के 82 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले. इस दौरान 37.18 की औसत से 2380 रन बनाए. थोर्प ने वनडे इंटरनेशनल में 21 अर्धशतक जड़े. इस बल्लेबाज ने सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेला और टीम के लिए करीब 20,000 रन बनाए.