
खाजूवाला, कोरोना वायरस के चलते पुरे देश में अलग-अलग जगहों पर सैनिटाइज किया जा रहा है। इसी के चलते ग्राम पंचायत खाजूवाला में भी थानाधिकारी विक्रम चौहान के नेतृत्व में सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है। जिसका लोगो ने भी सराहा है।
रविवार को खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम चौहान कर नेतृव में हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र मीना व कांस्टेबल प्रदीप कुमार सहित कमलेश बिश्नोई 18 केवाईडी, निशान धालीवाल, दीनदयाल व सुखदेव नायक ने ट्रेक्टर व छिड़काव की मशीन से दुकानों पर छिड़काव करवाया। टीम ने खाजूवाला में सब्जी मंडी, राजकीय चिकित्सालय व अन्य कई सरकारी दफ्तरों में छिड़काव किया गया।