श्रीगंगानगर: महिलाओं से बालियां छीनने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा शहर में लगातार हो रही महिलाओं से बालियां छीनने की घटनाओं का कोतवाली थाना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार इन आरोपियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में महिलाओं को निशाना बनाकर उनकी बालियां छीनी थीं, जिससे स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई थी।

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवकों में मटीलीराठान थाना क्षेत्र के गांव 18 एफ और वर्तमान में कौड़ियां वाली के निकट रहने वाला प्रदीप सिंह उर्फ दीपू, पुरानी आबादी गुरुनगर निवासी नवनीत सिंह उर्फ राजा और पुरानी आबादी हाउसिंग बोर्ड निवासी दीपू सोनी उर्फ चौधरी शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि शहर में 16 फरवरी को प्रेम नगर निवासी भजन देवी, 19 फरवरी को गणेश विहार थर्ड निवासी कमला देवी और 23 फरवरी को भांभू कॉलोनी निवासी धापू देवी से बालियां छीनने की घटनाएं हुई थीं। इन वारदातों के बाद पुलिस ने इन मामलों को गंभीरता से लिया और स्नैचर्स को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कीं।

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों का पता चला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और लूटी गई बालियों की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे।