rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

श्रीगंगानगर: पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में पीछा कर तीन हथियारबंद लुटेरों को किया गिरफ्तार, तीन वारदातें स्वीकारी

R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर की पूजा कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने कुछ ही घंटे में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर तीन हथियारबंद लुटेरों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार आरोपी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर भाग रहे थे, पुलिस ने साधुवाली के पास भारतमाला रोड पर टायर ब्रस्टर का इस्तेमाल कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, धारदार हथियार और चाकू बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अग्रेंज अली पुत्र अयूब खां (28) निवासी खेरूवाला थाना सादुलशहर, शेर खां पुत्र रहमत अली (23) निवासी वार्ड नंबर 9 खेरूवाला थाना सादुलशहर और करण कुमार पुत्र कश्मीरी लाल (21) निवासी करड़वाला रोड, सादुलशहर के रूप में हुई है।

तीनों ही सादुलशहर क्षेत्र निवासी हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस तलाशी में तीनों के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिन्दा कारतूस, एक धारदार कापा (घंडासा) और एक फोल्डेबल चाकू बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना जवाहरनगर में आर्म्स एक्ट की धाराओं 3/25 (1-बी) (ए) व 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने 12 जुलाई को थाना घमुडवाली क्षेत्र के बींझबायला गांव में घर में घुसकर, 20 जुलाई की रात को जवाहरनगर थाना क्षेत्र के के- ब्लॉक में तथा 22 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र में दिन में पिस्तौल और चाकू की नोक पर लूट की वारदात की थी। तीनों वारदात कबूल करने के बाद पुलिस अन्य वारदातों में भी संलिप्तता को लेकर बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है। पूजा कॉलोनी लूट की घटना के आठ घंटे के भीतर पर्दाफाश कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता रही।