बीकानेर के का ये स्टेडियम बना नशे का अड्डा, स्मैक पीते नशेड़ी पकड़े

बीकानेर के का ये स्टेडियम बना नशे का अड्डा, स्मैक पीते नशेड़ी पकड़े

बीकानेर। करणी सिंह स्टेडियम नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। दोपहर से लेकर रात तक साइकिल वेलोड्रम के नीचे खाली जगहों पर युवक और युवतियां गांजा और स्मैक का नशा करते रोज देखे जा सकते हैं। राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ियों की मदद से दो दिन में छह नशेड़ियों को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। दो अन्य नशेड़ी बिना नंबर की बाइक छोड़ कर भाग गए। बाइक भी पुलिस को सौंप दी गई है। रविवार को गांजा और स्मैक पीते हुए पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। उन्हें पकड़ा और वीडियो भी बनाए।