खाजूवाला, आदर्श विद्या मंदिर खाजूवाला की विकास यात्रा नामक पुस्तक का मंगलवार को कार्तिक कृष्ण अष्टमी पुष्य नक्षत्र के शुभ दिन से लेखन कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें प्रारंभ से लेकर आज तक आदर्श विद्या मंदिर खाजूवाला के द्वारा किए गए सर्वागीण विकास का लेखा-जोखा होगा।
प्रधानाचार्य शंकर लाल राजपुरोहित ने बताया कि इस प्रकार का लेखन कार्य विद्या भारती द्वारा संचालित सभी आदर्श विद्या मंदिरों में किया जाएगा। जिसमें विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या मंदिरों के योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। लेखन का दायित्व विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य नरेंद्र कुमार को सौंपा गया।