खाजूवाला, किसानों की इस ज्वलनशील समस्या को लेकर पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्व्नाथ मेघवाल ने बुधवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मुलाकात की।
डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि राज्य सरकार सिंचाई पानी के लिए 4 में से 2 ग्रुप चलाये ताकि किसान समय पर बिजाई कर सके। नहरों में 4 में से 2 ग्रुप चलवाकर सिंचाई पानी दिया जाए। ताकि हमारे क्षेत्र के किसान बिजाई कर सके।
डॉ मेघवाल ने बताया कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने चीफ इंजीनियर सिंचाई अमरजीत मेहरड़ा से फोन पर बात कर 4 में से 2 ग्रुप चलवाने को कहा और संभागीय आयुक्त ने अपनी तरफ से अतरिक्त पानी की डिमांड के लिये बीबीएमबी को पत्र लिखा। जिससे किसानो को 4 में से 2 ग्रुप पानी मिल सके और किसान बिजाई कर सके।
राज्य सरकार सिंचाई पानी 4 में से 2 ग्रुप चलाये ताकि किसान समय पर बिजाई कर सके-डॉ विश्वनाथ मेघवाल
