खाजूवाला, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के 59वें राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शिक्षक नरेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में 7 पीएचएम, लुणखां, आवा, डण्डी, 2 पीबी, 2 एडीएम ग्राम पंचायत के विद्यालयों में जनसम्पर्क किया गया।
संगठन के प्रवक्ता दयाराम ने बताया कि हमें पढाने दो की थीम पर श्रीगंगानगर व बांसवाडा से दो जत्थे प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय से गुजरेगा जो कि 25 नवम्बर को बीकानेर पहुंचेगा। जिसके जनसंपर्क किया गया। वही 59वें राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन हेतु पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया। जिसमें शैक्षिक मुद्दों पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तुरंत स्थानांतरण करने तथा समस्त शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू करने, शिक्षकों को समस्त गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने, ऑनलाइन के जंजाल को समाप्त करने, शिक्षकों को सिर्फ अध्यापन कार्य करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने, पुरानी पेंशन योजना की निरंतरता के लिए पीएफआरडीए रद्द करने, शिक्षकों की अन्य प्रमुख मुद्दों मांगो का अति शीघ्र निस्तारण करने जैसे पर चर्चा की जाएगी।
वही शुक्रवार को जनसम्पर्क में बसंत मांझु, राजाराम भाम्भू, शिवकुमार आदि शामिल रहे।