परिवार नियोजन के तहत आयोजित हुआ नसबंदी शिविर

खाजूवाला, परिवार नियोजन के तहत रविवार को खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नसबन्दी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 29 जनो की नसबन्दी की गई। डॉक्टर कैलाश मौर्य के नेतृत्व में नशबंदी शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में हुए शिविर में नसबंदी कराने वालों की विधिवत जांच एवं उपचार किया गया। इस शिविर में 27 महिलाओं एवं और 2 पुरुषों सहित 29 लोगों की नसबंदी की गई।
डॉक्टर कैलाश मौर्य ने बताया कि कोरोनकाल के 4 महीने बाद रविवार को नसबन्दी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 33 लोगो का पंजीकरण किया गया। इसमे 27 महिलाये ओर 2 पुरुष की नसबन्दी की गई। इस मौके पर डॉक्टर ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि अच्छी पारिवारिक स्थितियों के बीच रहने के लिए परिवार नियोजन को अपनाएं। साथ ही देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए अपना योगदान दें।