











बीकानेर में कांग्रेस में हलचल: डोटासरा का दौरा और वत्सस का इस्तीफा
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान की सियासत में रविवार को बीकानेर जिले से एक रोचक घटना सामने आई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दौरे के तुरंत बाद जिला संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। डोटासरा बीकानेर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के स्वास्थ्य का हालचाल जानने पहुंचे थे।
डोटासरा सीधे डूडी के निवास गए, उनके परिवार से बातचीत की और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। मुलाकात के बाद डोटासरा तुरंत सीकर के लिए रवाना हो गए।
इसी बीच, नितिन वत्सस ने अपने इस्तीफे में नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि डोटासरा का डूडी के घर जाना स्वागत योग्य था, लेकिन डूडी के घर से कुछ दूरी पर वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला का निवास है, जहां हाल ही में उनकी पत्नी का निधन हुआ। वत्सस ने इसे भावनात्मक उपेक्षा बताया और कहा कि संगठन के मुखिया को नेताओं और कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि महासचिव के पद पर बने रहकर वे काम नहीं कर सकते, लेकिन एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए योगदान देते रहेंगे।
इसी दिन मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी बीकानेर पहुंचे। उन्होंने पहले डूडी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इसके बाद उन्होंने जनार्दन कल्ला के निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।

