खाजूवाला क्षेत्र में पहुंचा पराली का धूँआ


खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में गुरुवार को पराली का धूँआ छा गया। धँए के कारण दोपहर को ही शांय का सा अहसास होने लगा। इस धूँए से लोगों की आँखों में जलन जैसी समस्या भी हुई। बता दें कि इन दिनों में कुछ किसानों द्वारा श्रीगंगानगर जिले में पराली किसानों द्वारा जलाई गई है। जैतसर क्षेत्र में करीब 1 व 6 जीबी के आसपास किसानों ने पराली जलाई, जिसको लेकर बुधवार और गुरुवार को अधिकारियों ने करीब 22 हजार के लगभग जुर्माना भी लगाया है।इस पराली का धुंआ अब खाजूवाला तक भी पहुंच गया है। इस धूँए के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।