16 साल से अधिक उम्र के विद्यार्थी नहीं दे पाते आठवीं बोर्ड की परीक्षा, इस बार आठवीं बोर्ड में उम्र सीमा नहीं

R खबर, शिक्षा विभाग ने 16 साल की उम्र तक के विद्यार्थियों के परीक्षा देने की बाध्यता को इस साल के लिए हटा दिया है, लेकिन अगले साल यह बाध्यता फिर से जारी रहेगी।
कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों में जो विद्यार्थी कक्षा आठ की परीक्षा नहीं दे पाए थे। ऐसे में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उम्र बढ़ चुकी है, और परीक्षा नहीं दे सके। ऐसे में 1 साल के लिए उम्र सीमा हटाने का निर्णय लिया गया ताकि किसी विद्यार्थी की पढ़ाई बीच में ना छूट सके। आठवीं बोर्ड करना बहुत अनिवार्य है, जिसमें कई विभाग जैसे ड्राइविंग लाइसेंस अन्य कई कार्यों के लिए आठवीं परीक्षा पास करना अनिवार्य है।