छात्रों ने किया एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, रूके हुए राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण को चालू करवाने की मांग की

खाजूवाला, खाजूवाला में राजकीय महाविद्यालय का भवन निर्माण पूर्ण नहीं होने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने खाजूवाला उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्रों ने राज्यपाल, सम्भागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर व शिक्षामंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपकर राजकीय महाविद्यालय निर्माण कार्य पूर्ण करवाने की मांग की।


एबीवीपी नगरमंत्री पुनित शर्मा ने बताया कि खाजूवाला स्थित राजकीय महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य पिछले तीन-चार वर्षों से बन्द पड़ा है। जो अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। जिसके कारण खाजूवाला उपखंड के होनहार विद्यार्थी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि पढ़ाई नहीं होने के कारण भविष्य गर्त में जा रहा है। साथ में जिस बिल्डिंग में महाविद्यालय संचालित हो रहा है उसमें कक्षाएं संचालित करके बच्चों को पढ़ाया जा सकता है। लेकिन लेक्चरार के पद रिक्त है। जिन्हे भरने की मांग की गई है। साथ ही महाविद्यालय में एनसीसी की स्थापना की जाए जिससे सीमा क्षेत्र के नौजवान आर्मी, पुलिस आदि में भर्ती हो सके।
सोमवार के प्रदर्शन में एबीपी नगर मंत्री पुनीत शर्मा, सुभाष, खेतपाल, मुकेश, लक्ष्य गेरा, अमित ज्याणी, विवेक, दिव्यांशु शर्मा, भवानी शंकर, शेराराम, नितिन, अब्बास, जतिन, सौरभ, अनमोल, विकास, नरेश, राकेश, विजेंद्र, निर्मल, सतनाम, सागर, प्रमोद, राकेश, मोहित आदि विद्यार्थी परिषद के छात्र उपस्थित रहें।