खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड में भविष्य कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के द्वारा आरएससीआईटी का उत्कृष्ट परिणाम आने पर संस्था की ओर से छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
संस्था प्रधान राजूराम भाटी ने बताया कि आरएससीआईटी के मुख्य परीक्षा में खाजूवाला के भविष्य कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। जिस पर मंगलवार को संस्था में छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
भाटी ने बताया की हिमांशु वाट्स ने 96 प्रतिशत, सन्तोष सहु ने 94 प्रतिशत, अंजली भाटी 86 प्रतिशत, गणेश भारोलिया 84 प्रतिशत, सुमन 82 प्रतिशत, उगमा कंवर 80 प्रतिशत, वीरेन्द्र 80 प्रतिशत, राजो कुमारी 80 प्रतिशत, जतिन कुमार 80 प्रतिशत, हरप्रीत कौर 80 प्रतिशत, चन्द्रकला 80 प्रतिशत, बबिता 80 प्रतिशत इसके साथ ही संस्थान का शत प्रतिशत परिणाम रहा। जिसमें सभी विद्यार्थीयों ने 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों को व्याख्याता रामनिवास बागड़िया व वरिष्ठ अध्यापक बलदेव राज कड़ेला द्वारा मिठाई खिलाकर व प्रतीक चिन्ह देकर समान्नित किया गया।

