खाजूवाला, श्रीकृष्ण गौशाला खाजूवाला में सोमवार को आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने यहां रूककर गौ-शाला परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान भी किया। इस मौके पर गौ-शाला प्रबन्धन द्वारा विद्यार्थियों को गायों के लालन-पालन के बारे में बताया।
गौ-शाला अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने बताया कि सोमवार को आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के भैया व बहिनों ने गौ-शाला का भ्रमण किया। इस मौके पर बच्चों ने गौ-शाला परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। वहीं गौ-माता की सेवा कर पुण्य लाभ कमाया। विद्यालय प्रधानाचार्य शंकरलाल राजपुरोहित, अध्यापक कर्मवीरसिंह व समाजसेवी ओम राजपुरोहित के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने पशु खेली व बाड़े तथा बालिकाओं ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई की तथा गायों व बच्छड़ों को गुड़ रोटी खिलाई।
विद्या मंदिर के विद्याथिर्यों ने गौ-शाला का किया भ्रमण, साफ-सफाई कर किया श्रमदान
