देर रात अचानक पैसे निकालने पहुंचे लोग, काफी लोगों के खातों में पैसा आया, पढ़ें पूरी खबर
एसबीआई की साइट हैक होने से बुधवार देर रात शहर के एसबीआई एटीएम पर अचानक रुपए निकालने के लिए पहुंची भीड़ में से कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। अचानक बैंक खातों में आए पैसे कुछ लोगों ने निकाल भी लिए। पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया। अलवर के कोतवाली पुलिस ने बताया कि करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया। एएसपी कांबले शरण ने बताया कि कुछ एसबीआई खाताधारकों के खाते में अचानक पैसे क्रेडिट हुए। मैसेज आते ही काफी लोग एसबीआई के एटीएम पर पैसे निकलवाने पहुंच गए। प्रदेशभर में लोगों के फोन पर खाते में लाखों रुपए आने के मैसेज आने की सूचना मिली। पता चला कि कोई मैसेज आया है। जिसका लिंकअप एसबीआई से है। देर रात एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने वालों की संख्या बढ़ गई। कुछ लोगों ने पैसे निकाल भी लिए। बाद में पुलिस ने शहर के सभी करीब 20 एटीएम को बंद कराए। एटीएम के आसपास संदिग्ध हालत में घूमने वाले करीब 100 लोगों को भी पूछताछ के लिए थाने ले गए। पुलिस ने रात भर सख्ती रखी और पूरे मामले पर निगाह बनाए रखा। ताकि किसी तरह के फ्रॉड को रोका जा सके। पुलिस का मानना है कि यह जांच का विषय है। किसी तरह का साइबर ठगी का मसला हो सकता है। अभी जांच के बाद पता चल सकेगा।

