खाजूवाला, जिला कलक्टर के आदेशानुसार जिले में कोरोना प्रकोप के मदेनजर रखते हुए वायरस की रोकथाम एंव इसके बचाव के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमो से आम जन को जागरूक करने हेतु राज्य सरकार द्वारा विशेष जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत बेरियांवाली के सभागार में क्षेत्र की घरेलु / कामकाजी महिलाओं की कोविड-19 संबंधी जागरुकता संगौस्ठी का आयोजन रखा गया।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी मिथिलेश कुमार ने घरेलू / कामकाजी महिलाओं की संगौस्ठी में जागरूकता अभियान के तहत संबोधित करते हुए बताया कि हमे घरेलू कार्यो एंव बाहर के कार्यो में साफ़-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। बाहर से कोई भी सामन आदान-प्रदान के पश्चात चेहरे को मास्क से ढका जावे एंव हाथो को बार-बार धोना/सेनेटाईज किया जाना चाइये। समय-समय पर घर के प्रत्येक व्यक्ति को ये सुझाव देना चाइये। समय-समय पर सरकार द्वारा कोविड-19 तहत दिए गये दिशा-निर्देशों की पालना सुनिशित करे।
सहायक विकास अधिकारी उदयकरण में कोविड-19 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक खाजूवाला क्षेत्र कोरोना प्रकोप से बचा हुआ था परन्तु अब कोरोना में खाजूवाला क्षेत्र में पैर पसार कर दिए है। घरेलू / कामकाजी महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना प्रकोप से बचाव हेतु विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
ग्राम विकास अधिकारी लाखाराम ने नियमो को पालन नहीं करने पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित जुर्माना राशि के बारे में विस्तार से बताया एंव कोविड-19 जागरूकता अभियान की आगामी कार्यकर्मो की विस्तार से जानकारी दी एंव पधारे हुवें सभी आगन्तुको का हार्दिक आभार जताया।

