बीकानेर में छुट्टियां बिताने पहुंची अपनी बहन के साथ तापसी पन्नू

R खबर, तापसी पन्नू और उनकी बहन शनिवार से ही बीकानेर में ठहरी हुई है। जिस दौरान तापसी पन्नू ने कई फोटो नरेंद्र भवन के अंदर से अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए। लगातार शनिवार से आज तक की गई इंस्टाग्राम पोस्ट से उनके फैंस को पता चला कि वह बीकानेर में ठहरी हुई है। तापसी को बीकानेर के महलों में रहना काफी पसंद आ रहा है। साथ ही बहन शगुन पन्नू भी आई हुई है। तापसी और उनकी बहन नरेंद्र भवन में रुके हैं जो कि बीकानेर राजपरिवार के सदस्य नरेंद्र सिंह का निजी आवास था। इस आवास को आजकल होटल में बदल दिया गया है।


नरेंद्र भवन में इन दिनों बड़ी संख्या में सेलिब्रिटी रुक रहे हैं। पिछले काफी समय से बीकानेर में आए सभी सदस्य सेलिब्रिटी यहीं रुके हैं। पिछले दिनों बॉक्सर विजेंदर सिंह भी यहीं रुके थे। इसके अलावा फिल्मी हस्तियां जितने भी आसपास के एरिया में आती है। वह इसी होटल में रुकते हैं। इसका किराया ₹6000 से लगभग ₹50000 प्रतिदिन है। नरेंद्र भवन बीकानेर राजपरिवार की धरोहर है। हालांकि इस होटल का इंटीरियर और आउटलुक आज भी राज परिवार के आवास जैसा ही रखा गया है।