खाजूवाला, राजस्थान राज्य विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण महाअभियान के तहत गुरुवार को जाट धर्मशाला, खाजूवाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खाजूवाला द्वारा जाट धर्मशाला कमेटी के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।
समिति अध्यक्ष मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र राज गोस्वामी ने बताया कि इस मौके पर 130 पौधे लगाए गए। जिसकी जाट धर्मशाला कमेटी ने पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लिया व मजिस्टे्रट गोस्वामी को पौधों की देखभाल व संरक्षण का भरोसा दिलाया। इस मौके पर न्यायालय कर्मचारी अमनदीप, नरोत्तम प्रताप, राजाराम बिश्नोई, जसविन्द्र सिंह तथा जाट धर्मशाला कमेटी अध्यक्ष रणवीर भाम्भू, ओमप्रकाश धतरवाल, हंसराज कूकणा, बीओबी बैंक मैंनेजर सुभाष भाम्भू, सीताराम खीचड़, भीमसिंह डूकिया आदि उपस्थित रहे।
तालुका विधिक सेवा समिति ने जाट धर्मशाला परिसर में किया पौधारोपण
