एक्सप्रेस-वे पर टैंकर पलटा, 35 टन केमिकल बहा, चालक समेत तीन जने झुलसे
लालसोट (दौसा)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के गांव अमराबाद में बने रेस्ट एरिया पर सोमवार सुबह केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया। इससे उसमें भरा केमिकल रेस्ट एरिया में फैलने से हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि केमिकल में हाइड्रोक्लोरिक एसिड की मात्रा 30 प्रतिशत ही थी, एसिड की अधिक मात्रा होने पर बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना के दौरान टैंकर में चालक समेत तीन जने मौजूद थे, जो कि झुलस गए, जिन्हें लालसोट से उपचार के बाद जयपुर भेज दिया गया। लालसोट डिप्टी एसपी दिलीप मीना ने बताया कि केमिकल से भरा एक टैंकर कोटा से सिकंरदाबाद जा रहा था, जो कि अमराबाद रेस्ट ऐरिया में पलट गया। टैंकर के मालिक के अनुसार इसमें 35 टन हाइड्रोक्लोरिक एसिड था, जो पूरा बह गया। दूसरी ओर जिला हॉस्पिटल में उपचार के लिए पहुंचे हैल्पर तरुण ने बताया कि रेस्ट एरिया की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के दौरान टायर फटने के बाद टैंकर पलट गया।
एक्सप्रेस-वे पर टैंकर पलटा, 35 टन केमिकल बहा, चालक समेत तीन जने झुलसे
