खाजूवाला: ठगी व मर्डर के मामले में आरोपी तांत्रिक से घटना स्थल की करवाई तस्दीक

खाजूवाला: ठगी व मर्डर के मामले में आरोपी तांत्रिक से घटना स्थल की करवाई तस्दीक

खाजूवाला। खाजूवाला में हुए ट्रिपल मर्डर व 50 लाख की ठगी मामले के आरोपी तांत्रिक बी.शिवा से बुधवार को पुलिस ने घटना स्थल की तस्दीक करवाई। आरोपी तांत्रिक को घटना स्थल पर ले जाकर वारदात को किस प्रकार अंजाम दिया, इसके बारे में भी पता किया। बुधवार को पुलिस उप अधीक्षक अमरजीत चावला व थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत जाब्ते के साथ तांत्रिक को घटना स्थल लेकर पहुंचे। थानाधिकारी प्रजापत ने बताया कि ट्रिपल मर्डर व 50 लाख ठगी मामले के मुय आरोपी तांत्रिक बी. शिवा को बीकानेर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। आरोपी तांत्रिक को पुलिस बुधवार को खाजूवाला के वार्ड नंबर 16 स्थित घटना स्थल मृतक गफार खां के घर लेकर पहुंची। यहां पुलिस ने आरोपी से घटना की तस्दीक करवाई। वहीं आरोपी से पता किया उस रात क्या घटनाक्रम हुआ था। तांत्रिक बी.शिवा ने घटना स्थल पर पहुंचते ही सारे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया। तांत्रिक को 30 जून तक पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है। इस मामले में जांच में और नाम आने पर गिरतारियां भी हो सकती है। शेष 5 आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।