खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी में इन दिनों गर्मी अपना रौद्र्ध रूप दिखा रही है। जिससे आमजन काफी परेशान है। वहीं आम जन अपने सुख सुविधओं के लिए प्रयास करके इस गर्मी से निजात पा लेता है लेकिन बेजूबान पशु न किसी से बोलकर बता पाते है और ना ही शिकायत कर सकते है। यहां इन दिनों गर्मी के चलते पेयजल की कुछ समस्याएं देखी जा सकती है लेकिन आवारा पशुओं के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो ऐसा कम ही लोग सोचते है। ऐसा ही एक उदाहरण शनिवार को पुलिस चौराहे पर बनी पशुओं की खेली की सफाई करके मानवता का परिचय कुछ टैक्सी चालकों ने दिया है।
टैक्सी चालक हीरालाल, आशिक खां व ओमप्रकाश ने शनिवार को पुलिस थाने पर बनी प्याऊ के पास पशु खेली की सफाई की। युवको का कहना है कि प्रचण्ड गर्मी के चलते आम व्यक्ति गर्मी से निजात पाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर सकता है लेकिन बेजूबान पशु गर्मी में पानी के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। जिसके चलते हमने शनिवार को इस खेली की सफाई की है। जिससे आवारा पशु शुद्ध पेयजल पी सके। युवको ने खेली की सफाई कर उसमें शुद्ध पेयजल भरा है।