खाजूवाला तहसील कार्यालय के सामने शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करवाने की मांग, नोटिस की प्रतिलिपि या जलाई

खाजूवाला, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले दर्जनों शिक्षकों ने उपखंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन राजस्व तहसीलदार को देखकर बीएलओ व सुपरवाइजर के कार्य बहिष्कार में शामिल शिक्षकों को जारी कारण बताओ नोटिस के सामूहिक प्रत्युत्तर दिया साथ ही तहसील कार्यालय के बाहर शिक्षकों ने नोटिस जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।


तहसील अध्यक्ष जसविंदर सिंह बराड़ ने बताया कि उपखंड अधिकारी कार्यालय से बीएलओ व सुपरवाइजर को जारी कारण बताओ नोटिस 10 जुलाई तक के सामूहिक प्रत्युत्तर में यह है कि राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत खाजूवाला के द्वारा 8 जून को शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य बीएलओ व सुपरवाइजर से कार्यमुक्त करने का ज्ञापन सौंपा गया था शिक्षा के अधिकार कानून 2009 की धारा 27 में 10 वर्षीय जनगणना राष्ट्रीय आपदा, लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय चुनाव के अलावा कोई गैर शैक्षणिक कार्य शिक्षक नहीं करेंगे। हमें पढ़ाने दो की तर्ज पर संगठन ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन व वार्ता की जा चुकी है। सीकर जिला कलेक्टर, श्री गंगानगर, कोटा व चूरु ने भी इस संबंध में यूनियन से वार्ता कर सभी नोटिस व निलंबन रद्द कर दिए थे।

इस संबंध में उच्च न्यायालय राजस्थान जोधपुर में याचिका एम.बी. सिविल रीट पिटिशन के द्वारा न्यायालय ने शिक्षा अधिकार कानून 2009 की अनुपालन में शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य से राहत देने के संबंध में सक्षम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिसकी प्रतिलिपि ज्ञापन के साथ भी दी गई है। इसके बावजूद भी खाजूवाला में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य करवाये जा रहे हैं। जिसके विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया गया। वही नोटिस की प्रतिलिपि तहसील कार्यालय के बाहर जलाकर शिक्षको द्वारा नारेबाजी भी की गई। इस मौके पर नरेंद्र भार्गव, लालूराम बिस्सू, जसविंदर सिंह, अमित बिश्नोई, राजाराम, संदीप कुमार थोरी, हरिराम, सूरजभान, राकेश कुमार, रोलन, रचना, कमला, विमला आदि उपस्थित रहे।