शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन, वेतन कटौती पर किया प्रदर्शन

खाजूवाला, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा खाजूवाला की बैठक ग्राम पंचायत भवन खाजूवाला में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सत्यवीर सिंह व्याख्याता खाजूवाला ने की। मुख्य अतिथि व्याख्याता मंजुल मुकुल वर्मा रहे।
बैठक में राज्य सरकार द्वारा वेतन कटौती का पुरजोर विरोध किया गया। वेतन कटौती विरोध में हरदेव चंदी, राजूराम सोलंकी, बंशीधर लम्बोरिया, गोवर्धन चौधरी, रामनिवास बगडिया, रचना बिश्नोई, मुकेश बिश्नोई, रेखा पूनिया, सुमन बिश्नोई आदि ने अपने विचार रखे।
बैठक में हाल ही में वरिष्ठ शिक्षाकर्मी रामलाल को साफा व माला शौल ओढाकर संघ द्वारा स्मर्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक के बाद संघ ने वेतन कटौती के आदेश की प्रतिलिपि जलाकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन में प्रकाश गहलोत, नरेन्द्र कुमार, देवसीराम महला, विजयपाल बिश्नोई, गोकरण शर्मा, देवीलाल वर्मा, शिवचन्द छिम्पा, मनीराम, श्रवण बिश्नोई, कृष्ण मीणा, राकेश रोलन, रानी, विमला जांगू, पूजा बिश्नोई, रंजना बिश्नोई, पुनितपाल कौर, सहित लगभग 150 अध्यापक अध्यापिकाओ ने बैठक में भाग लिया। ब्लॉक अध्यक्ष जसविन्दर सिंह बराड़ द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।