खाजूवाला, श्री सत्यवादी वीर तेजाजी मंदिर 30 केवाईडी पर सोमवार रात्रि को 12 वां विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने तेजाजी मंदिर में मत्था टेककर मनोकामनाएं मांगी, वही गायक कलाकारों व नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
मंदिर पुजारी रामेश्वर लाल गोदारा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सत्यवादी वीर तेजाजी का 12 वां विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन सोमवार रात्रि को किया गया। जिसमें भारी संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे। भजन संध्या के साथ ही पहुंचे हुए जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया। भजन संध्या में गायक कलाकार दिलीप रामावत एंड पार्टी के द्वारा तेजाजी महाराज के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें पप्पूराम जोधपुर, मुकेश गिला खाजूवाला के साथ डांसर सानिया अरोड़ा जोधपुर, आशीष कला बीकानेर की ओर से नृत्य प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही मंगलवार को 30 केवाईडी से तेजाजी जन्मस्थली खरनाल के लिए श्रद्धालुओं की बस रवाना हुई जो विभिन्न तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं को लेकर पहुंचेगी। जिसमें सुरसुरा, पुष्कर, बुटाटी, जुंजाला, देशनोक होते हुए वापस 30 केवाईडी पहुंचेगी।
30 केवाईडी स्थित मंदिर में तेजाजी का विशाल जागरण, दर्जनों श्रृद्धालु पहुंचे
