आपदा मंत्री को धमकी देकर रंगदारी मांगने वाला आरोपी है खाजूवाला का रहने वाला, पुलिस ने मामले में एक युवती सहित 24 लोगो को पकड़ा

बीकानेर, राजस्थान सरकार में आपदा मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को धमकी देकर रंगदारी की मांग करने वाले युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है। रेंज आइजी ओमप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस प्रकरण का खुलासा किया है। इस मामले में बीकानेर से 11 युवक व 1 युवती को पकड़ा है। वही श्रीगंगानगर से 12 युवकों को हिरासत में लिया गया है।

आइजी ओमप्रकाश ने बताया कि साइबर टीम, डीएसटी और कई एसएचओ ने एक साथ मिलकर मंत्री को धमकी देने वाले युवक का पता लगाया है। आरोपी युवक खाजूवाला के 10 बीडी का रहने वाला है। वह एस.के. मीणा नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट चला रहा है। वर्तमान में आरोपी युवक सुनील बिश्नोई उर्फ सेठी पुत्र हंसराज बिश्नोई मलेशिया के तनहाराटा क्षेत्र में अपने साथियों के साथ रह रहा है। आरोपी मलेशिया में सुरक्षा गार्ड का काम कर रहा है। आरोपी को मलेशिया सेे यहां लाने की कार्रवाई की जा रही है।

मंत्री के बेटे की तरफ से इस मामले में जेएनवीसी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ ही आइजी ओमप्रकाश, एसपी योगेश यादव, एडिशनल एसपी अमित कुमार, एडिशनल एसपी ग्रामीण सुनील कुमार ने कार्ययोजना तैयार कर साइबर सैल और डीएसटी को सक्रिय किया। वहीं कई पुलिस अधिकारियों की टीमें गठित कर काम पर लगा दिया। धमकी देने वाले इंटरनेशनल कॉल के संबंध में सभी टेलिकॉम कम्पनियों से रातो रात समन्वय कर पूरी जानकारी प्राप्त की, धमकी देकर फिरौती मांगने वाले के अहम सुराग हासिल कर उससे जुड़े संदिग्ध लोगों को छतरगढ़, खाजुवाला, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर व नोखा में दस्तयाब किया और उनसे गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में धमकी देकर इंटरनेशनल कॉल से फिरौती मांगने वाले अज्ञात व्यक्ति का पता लग गया। इस प्रकरण में एक महिला के होने की बात भी सामने आ रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के साथियों की तलाश में पंजाब के लिए टीमें रवाना की हैं।

इनकी रही सक्रियता
पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र पूनिया, डीएसटी प्रभारी सीआई महेन्द्र दत्त, सीआई जेएनवीसी महावीर प्रसाद, सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद, सीआई खाजूवाला अरविंदसिंह, एसआई छतरगढ़ जयकुमार, एसआई कोतवाली नवनीत कुमार, साइबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव व डीएसटी।