जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा महाजन, निकली शोभायात्रा

महाजन, (लूणाराम वर्मा) कस्बे में शनिवार को हनुमान जयंती पर हिन्दू जागरण मंच की ओर से भव्य शोभायात्रा व रैली निकाली गई। जिससे पूरा वातावरण जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। शोभायात्रा पर करौली हिंसा का असर साफ नजर आया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सहित कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों के नेतृत्व में कस्बे में दोपहर बाद करीब चार बजे मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर से विशेष पूजा के बाद सैकड़ों की तादाद में बाइक व पैदल रैली एवं भगवान राम के दरबार व भारत माता की सजीव झांकी निकाली गई। डीजे की धुन व श्रीराम के जयकारों पर नाचते हुए भक्तों ने कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए रामबास, ब्राह्मण मोहल्ला, वार्ड संख्या दस, रेंज चौराहा, बस स्टेण्ड होते हुए वापस मंदिर पर ही रैली व शोभायात्रा का समापन किया। समापन अवसर पर मंदिर में आरती व पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने शरबत की व्यवस्था की वहीं पूरे रास्ते शीतल पानी की व्यवस्था की गई। पूरे बाजार व अन्य स्थानों पर केसरिया ध्वज लहराये गए।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस जाप्ता शोभा यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात रहा। करौली हिंसा के बाद उच्च स्तर से जारी निर्देशों के तहत पूरी यात्रा की वीडियाग्राफी करवाई गई। सीआईडी के जवान भी रैली पर नजर रखे रहे। उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में सीआई रमेश कुमार, हल्का पटवारी इमीचन्द कूकणा आदि रैली में साथ रहे।
दिखा साम्प्रदायिक सौहाद्र्र का वातावरण कस्बे में निकली धर्मयात्रा में साम्प्रदायिक सौहाद्र्र का वातावरण नजर आया। शेखों की मस्जिद व वार्ड संख्या दस में स्थित मस्जिद के पास मुस्लिम समाज के लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत कर शरबत पिलाया। साथ ही गले लगकर शुभकामनाएं दी।