चुपके से जंगल गया था प्रेमी जोड़ा, वहां जो किया सबके होश उड़ा दिए… पुलिस बुलानी पड़ी
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। गांव के नजदीक स्थित जंगल से एक युवक और युवती का शव बरामद किया गया है। दोनों की पहचान कर ली गई है और आज दोनों का पोस्टमार्टम किया जाना है। प्रारंभिक जांच में लव फेलियर के बाद सुसाइड का केस लग रहा है, लेकिन उसके बाद भी हर एंगल से पुलिस जांच कर रही है। मामला आंबापुरा थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित एक गांव के नजदीक कल देर शाम एक युवक और युवती के बारे में जानकारी मिली। पता चला कि दोनों पेड़ से फंदे के सहारे लटके हुए हैं। एक ही रस्सी से दोनों लटके हुए थे। उनके पास मिले दस्तावेज के आधार पर उनकी पहचान लोकेश और कीर्ति के रूप में हुई। पता चला कि दोनों बांसवाड़ा जिले के ही अलग-अलग इलाकों के रहने वाले थे।